Add To collaction

लेखनी कहानी -12-May-2022 डायरी : मई 2022

तुम मुझे जमीन दो मैं तुम्हें नौकरी दूंगा 


सखि, 
महान नेता सुभाष चंद्र बोस का नारा तो तुमने सुना ही होगा ना कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा । दरअसल नेताजी तब देश से गुहार कर रहे थे कि देश ऐसे लोग उन्हें दे जो इस देश की खातिर बलिदान होने के लिए तत्पर हों । इसीलिए उन्होंने यह आह्वान किया था । और देश ने उन्हें हजारों सपूत दिए भी जो देश की आजादी के लिए कुर्बान हो गए । यह आजादी अकेले चरखे से नहीं आई थी, बलिदान देने से भी आई है । 

सखि, अगर कोई जमीन से जुड़ा नेता जो ठेठ गंवई पृष्ठभूमि का हो , समाज के पिछड़े वर्ग से आता हो , तो वह क्या नारा देगा ? सोचो , जरा सोचकर तो देखो । अरे, अभी सोचने पर किसी भी प्रकार का ना तो कोई टैक्स लगता है और ना ही कोई सैस । इसलिए अभी खूब सोच सकती हो । वैसे भी आजकल "चिन्तन शिविरों" का दौर चल रहा है । तो कभी कभी तुम भी कर लिया करो चिन्तन,  सखि । 

हमारे महान नेता, प्रात : स्मरणीय श्री लालू प्रसाद यादव को तो आप जानती ही होंगी । अरे, वही जो रोटी के बजाय चारा खाते थे । अब तुम ही बताओ कि अगर खाने को रोटी नहीं मिले तो क्या चारा भी नहीं चरे कोई ? और चारा चरना कोई अपराध है क्या ? बेचारे जानवर यदि चारा भी नहीं चरेंगे तो क्या चरेंगे,  बीफ ? वैसे भी विज्ञान यही तो कहता है कि मानव बंदर की औलाद है । और बंदर तो एक जानवर है । इसलिए आदमी भी एक जानवर ही तो हुआ न । 

उफ्फ , कितने मनुवादी लोग हैं इस देश के । एक गरीब किसान का चारा चरना भी बर्दाश्त नहीं हुआ इन सवर्णों को ? अब तुम ही देख लो सखि , किस तरह अत्याचार किया है इन जालिम सवर्णों ने दलितों, किसानों, मजदूरों और पिछड़ों के साथ ? बेचारे एक गरीब आदमी को चारा चरने के आरोप में जेल भिजवा दिया । यही तो तानाशाही है मनुवादियों की । खाने को रोटी नहीं देंगे और यदि चारा चरकर कोई पेट भर
 है तो उसे जेल में ठूंस देंगे । यही तो असहिष्णुता है जिसके खिलाफ लिबरल्स पिछले आठ साल से आवाज उठा रहे हैं  । 
इतने से भी जब इनका पेट नहीं भरा तो माननीय लालू जी पर और भी कई सारे आरोप मंढ दिए । इन आरोपों में जब कुछ नहीं मिला तो जमीन हड़पने का आरोप ही चस्पा कर दिया उन पर । पर एक बात बताओ सखि, उन्होंने गलत क्या किया है ? सन 2004 से 2009 तक वे रेल मंत्री थे । रेल मंत्री रहते उन्होंने न जाने कितने गरीब किसानों के बच्चों को नौकरी दिलवाई थी । कितना अच्छा काम किया था उन्होंने ? छांट छांट कर ऐसे लोगों को नौकरी दी जिनके पास जमीन थी । अरे, रेल की नौकरी है कोई हवाईजहाज की तो है नहीं कि हवा में उड़ते रहो । आखिर रेल चलती तो जमीन पर ही है ना । जिसके पास जमीन होगी उसी को तो नौकरी मिलेगी ? 

सखि, ये विरोधी लोग कह रहे हैं कि उन्होंने ये नौकरी जमीन के बदले में दी थी । कैसे पागल लोग हैं ये ? इन्हें इतना भी नहीं पता कि लेन देन का तो चोली दामन का साथ है । इस हाथ ले उस हाथ दे । ये तो प्रकृति का नियम है । इसमें कोई इंसान कैसे दखल दे सकता है । और , इस देश में तो ले देकर काम निकलवाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है । उस परंपरा का ही तो पालन किया था उन्होंने ।  उन्होंने नौकरी देने की एवज में कोई पैसा लिया था क्या ? नहीं ना । तो फिर भ्रष्टाचार का केस कैसे बना ? ये केंद्र की सरकार अपने विरोधियों के खिलाफ जानबूझकर झूठे केस बना रही है । 

सखि, महान संत शिरोमणि श्री श्री 1008 लालू प्रसाद यादव जी ने नौकरी देने के बदले खेती के लिए जमीन ही तो ली थी । तो यह घटना ये बताती है कि आदरणीय लालू जी इतने साल मुख्यमंत्री रहे, केंद्र में मंत्री रहे लेकिन उन्होंने पैसे को हाथ तक नहीं लगाया । उनका जमीन से प्रेम हमेशा बरकरार रहा । उन्होंने कभी "रबड़ी मलाई" नहीं खाई बस, "राबड़ी" से ही काम चलाया है आज तक । लोग तो न जाने "बरफी" , "गुलाब जामुन" , "रसमलाई" क्या क्या हड़प कर जाते हैं । लेकिन श्री लालू जी केवल "राबड़ी" पर ही आसक्त रहे । आज के जमाने में ऐसा चरित्रवान नेता कहीं मिलता है क्या ? 

अब तुम पूछोगी कि उन्होंने जमीन क्यों ली ? तो ऐसा है कि उन्हें चारे का बहुत शौक है । अब चारा हवा में तो उगता नहीं है ना । उसे उगाने के लिए जमीन तो चाहिए ना । बस, इसीलिए जमीन ली थी उन्होंने । एक तो चारा उत्पादन बढाकर उन्होंने कृषि विकास में योगदान दिया । और लोग उसे भ्रष्टाचार कह रहे हैं ? घिन आती है लोगों की सोच पर । वे जब रेलमंत्री थे तब ईमानदार शिरोमणि मौनमोहन सिंह प्रधानम॔त्री थे । अगर लालू जी भ्रष्टाचार करते तो क्या उसकी खबर सबसे ईमानदार प्रधानमंत्री को नहीं होती ? ऐसा तो था नहीं कि मौनमोहन सिंह आंखें बंद कर चुपचाप बैठे रहते ।"'रेनकोट पहन कर शॉवर लेने" की कला में वे माहिर थे । 

सखि, मेरा तो मानना है कि इतने भोले, सज्जन, ईमानदार, विद्वान,  किसान,  पिछड़े और नौ बच्चों के बाप के घरों पर सी बी आई की "रेड" मारना बिल्कुल ही गलत है । और है क्या उनके पास ? कोई 200 प्लॉट्स,  30 फ्लैट्स और करीब 50 दूसरी संपत्ति ही तो है । इतनी संपत्ति तो किसी बाबू के पास ही मिल जाती है । इसलिये महान व्यक्तित्व के धनी श्री लालू जी पर लगे सारे मुकदमे सरकार को वापस लेने चाहिए ।

आज के लिए इतना ही । कल फिर मिलते हैं । बाय बाय 

हरिशंकर गोयल "हरि" 
21.5.22 

   19
5 Comments

Marium

29-May-2022 09:51 AM

👌👌👌

Reply

Chirag chirag

27-May-2022 05:54 PM

Nice

Reply

Pallavi

26-May-2022 09:36 PM

Nice

Reply